तेजस्वी के फटकार के बाद महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय!

0

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव् की तारीखों का ऐलान होने के बाद अभी तक बिहार के दो मुख्य गठबंधन एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा नहीं हुई है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। इस पर बस अब अंतिम मुहर लगना बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम या कल महागठबंधन द्वारा आधिकारिक घोषणा की जायेगी।

तय फॉर्मूले के अनुसार राजद 148-150, कांग्रेस 63-68, वीआईपी 9-12 तो वहीं वाम दलों को 23-28 सीटें दी गई है। हालांकि इस फॉर्मूले को लेकर कांग्रेस को कुछ नरागजी थी। लेकिन, महागठबंधन से खुद को मुख्यमंत्री चेहरा मानने वाले तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता को सलाह देते हुए कहा कि आपको जितनी सीटें दी गई हैं उतने उम्मीदवार नहीं है। फिर भी आप जिद्द किये हुए हैं।

swatva

वहीं बिहार प्रभारी व कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को याद करते हुए कहा कि लालू प्रसाद को पता है कि कांग्रेस को कम सीट देने से राजद को नुकसान होगा। इसका उदाहरण 2009 और 2010 के चुनाव लालू प्रसाद ने देखा है। इसमें राजद को अधिक नुकसान हुआ था। इसलिए 2015 में साथ चुनाव लड़ रहे हैं और इसका बेहतर परिणाम भी आया।

हालांकि उन्होंने तेजश्वी का तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन हर दल में भ्रम पैदा करने वाले लोग नेताओं के आसपास होते हैं। जो अपनी सीट बचाने के लिए गलत फीडबैक देते हैं। ऐसे लोगों से बचने की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा कि राजद में भी लोग मुझे गालियां दे रहे, लेकिन मैं रियेक्ट नही करूँगा। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मैं अभी भी चाहता हूं कि लाइक माइंडेड पार्टीज एक मंच पर आएं और साम्प्रदायिक शक्तियों को हराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार चाणक्य की भूमि है, यहां के लोग दिमाग से काफी तेज हैं। सबको चुनाव लड़ना है सभी को अपनी-अपनी उपस्थिति दिखानी है, इसलिए सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के साथ-साथ एनडीए में भी देरी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here