पटना में कल शिक्षक तो आज किसान सलाहकारों को दौड़ाकर पीटा

0

पटना : अपनी मांगों को लेकर आज बुधवार को पटना में विधानसभा मार्च पर निकले किसान सलाहकारों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मॉनसून सत्र के तीसरे दिन किसान सलाहकार विधानसभा मार्च के लिए निकले थे। लेकिन पुलिस ने आर ब्लॉक के पास उनको रोक लिया। वहां कुछ देर तक तो किसान सलाहकार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे फिर जब वे विधानसभा की और बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

प्रदर्शन कर रहे किसान सलाहकारों की मुख्य मांग उन्हें जनसेवक के पद पर समायोजित करने की है। उनका कहना था कि पिछले 13 साल से हम यह मांग कर रहे परंतु सरकार कान में तेल डाले हुए है। उनका यह भी कहना था कि उनकी मांगों को अगर सरकार गंभीरता से नहीं लेती हम और भी तीव्र आंदोलन करेंगे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here