सुधाकर के बाद मांझी ने नीतीश की उधेड़ी बखिया, मुंह ताकते रह गए CM
पटना: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के बेटे और आरजेडी कोटे से कृषि मंत्री बनाये गए सुधाकर सिंह के बगावती तेवर अभी और तीखे होकर इस्तीफे की धमकी तथा कैबिनेट बैठक से बाहर जाने तक पहुंचे ही थे कि नीतीश सरकार के एक और सहयोगी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने उनके सुशासन की पोल खोल दी। मांझी ने नीतीश सरकार को मनरेगा घोटालों का पुलिंदा करार दिया।
कृषि मंत्री ने दी इस्तीफे की धमकी, कैबिनेट से बाहर चले गए
सहयोगी दलों के साथियों द्वारा लगातार महागठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने से नीतीश कुमार की नींद हराम है। कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए नीतीश के सामने ही कैबिनेट बैठक में इस्तीफे की धमकी दे डाली। यही नहीं वे कैबिनेट बैठक से बाहर भी चले गए। सुधाकर सिंह यहीं नहीं रुके और कैबिनेट बैठक से निकलकर सीधे राजद सुप्रीमो लालू से मिले और अपनी बात कही।
मांझी ने नीतीश सरकार को मनरेगा घोटाले का पुलिंदा कहा
इस सारे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी संभले भी नहीं थे कि हम के सर्वेसर्वा जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की सरकार को मनरेगा घोटालों की जड़ बता दिया। श्री मांझी हाजीपुर में राजद के पूर्व दिग्गज और बिहार में ‘मनरेगा मैन’ के तौर पर जाने जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे।