31 वर्ष कांग्रेस में गुजारने के बाद सिब्बल बन गए समाजवादी, SP टिकट पर भरा रास पर्चा
नयी दिल्ली : कांग्रेस के बागी गुट के नेता और मशहूर वकील कपिल सिब्बल ने आज बुधवार को चुपचाप पार्टी छोड़ दी और बतौर समाजवादी पार्टी कैंडिडेट राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया। कपिल सिब्बल कांग्रेस के बागी गुट जी-23 के प्रमुख रहे हैं। सिब्बल लंबे समय से कांग्रेस सरकारों में मंत्री और पार्टी प्रवक्ता के रूप में सक्रिय रहे। आज उन्होंने खुद के कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करते हुए सपा के टिकट पर राज्यसभा चुनाव लड़ने की भी घोषणा की।
सिब्बल करीब 31 वर्षों तक कांग्रेस में रहे। वे कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन और माइनस गांधी परिवार सांगठनिक बदलाव पर काफी मुखर रहे थे। लेकिन यहां यह उल्लेखनीय है कि उन्होंने औपचारिक तौर पर अभी तक समाजवादी पार्टी ज्वाइन नहीं की है।
कपिल सिब्बल ने अपने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान आज लखनऊ में किया। वहीं उन्होंने सपा के टिकट पर राज्यसभा उम्मीदवारी का पर्चा भी भरा। इस मौके पर प्रेस से सिब्बल ने कहा कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल सिब्बल यूपी से बतौर निर्दलीय समाजवादी पार्टी की मदद से राज्यसभा जाने की राह पर चल पड़े हैं।