रिचार्ज महंगा होने के बाद यह है सबसे सस्ता प्लान, 81 रु में महीने भर कॉलिंग
पटना : जबसे मोबाइल कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगा किया है, कम इंटरनेट डेटा यूज करने लेकिन फ्री कॉलिंग की जरूरत वाले मध्यम आय वर्ग और गरीब लोगों को काफी परेशानी होने लगी थी। रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आदि के रिचार्ज प्लान 700 रुपये तक महंगे हुए हैं। पहले के मुकाबले लोगों का मोबाइल रिचार्ज खर्च बढ़ गया। लेकिन घबराएं नहीं। रिलायंस आदि के कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान हैं, जो प्राइस बढ़ने के बाद भी थोड़ी राहत देते हैं। रिलायंस जियो के पास ऐसा ही बेहतरीन प्लान है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान में यह सबसे सस्ता प्लान है। रिलायंस जियो के इस रिचार्ज में महीने भर का खर्च सिर्फ 81 रुपये पड़ता है।
महीने का खर्च 81 रुपये, 11 माह का प्लान
रिलायंस जियो का यह प्लान 899 रुपये का है। यह जियो फोन का प्लान है। इसमें 336 दिन यानी 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है। जियो के इस प्लान में महीने भर का खर्च 81.72 रुपये पड़ता है। इसके अलावा इस प्लान में 24GB डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में हर 28 दिन में 50 SMS भेजने की सुविधा भी है। साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
91 रुपये का दूसरा प्लान, 28 दिन फ्री कॉलिंग
रिलायंस जियो का एक दूसरा प्लान भी है जो 91 रुपये का है। यह भी जियो फोन का प्लान है और इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग के साथ रोज 100 MB डेटा मिलता है। इसके अलावा, 200 MB डेटा और मिलता है। यानी कुल 3 GB डेटा। 50 SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इसमें मिलता है।