PM के बाद CM का ऐलान, कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी सहायता राशि

0

पटना : कोरोना महामारी के कारण अपने परिवार को खो चुके बच्चों के लिए केंद्र सरकार ने पीएम चाइल्ड केयर्स फंड की शुरुआत की गई है। जिसमें अनाथ बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके पूरी देखभाल के लिए व्यवस्था की गई है। वहीं इसके साथ ही अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोरोना के कारण अपने माता पिता को खोनेवाले बच्चों को हर माह 1500 ₹ देने की घोषणा की है।

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वैसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता पिता दोनो की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको ‘बाल सहायता योजना’ अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 ₹ प्रतिमाह दिया जाएगा।

swatva

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि इसी तरह जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी। ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकण कराया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण बिहार में सैकड़ों की संख्या में ऐसे बच्चे हैं, जिनके माता पिता दोनों को मृत्यु हो गई है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा उनके लिए यह एक बहुत बड़ी मदद हो सकती है। सरकार ने इन बच्चों की वास्तविक संख्या की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि उसके आधार पर आगे की योजना बनाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here