Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट शिक्षा

पंचायत चुनाव खत्म होते ही 50 हजार शिक्षकों को एकसाथ नियुक्ति पत्र

पटना : बिहार सरकार पंचायत चुनावों की समाप्ति के बाद 48000 नवनियुक्त शिक्षको को एकसाथ नियुक्ति पत्र सौंपेगी। अभी तक 40 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही बाकी बचे पदों पर भी भर्ती पूरी कर ली जायेगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में दी।

शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी

शिक्षा मंत्री ने बताया कि जल्द ही 8000 से ज्यादा फिजिकल शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। चूंकि पंचायत चुनाव के चलते राज्य में आचार संहिता लागू है, इसलिए नियुक्ति की प्रक्रिया रुकी हुई है। आचार संहिता के हटते ही सभी नवनियुक्त शिक्षको को एकसाथ नियुक्ति पत्र वितरित कर दिये जायेंगे। सरकार चाहती है कि शिक्षक भर्ती पर कोई अदालती विवाद खड़ा न हो। इसीलिए सभी को एकसाथ ही नियुक्ति मिलेगी।