मुहर्रम झंडे के बाद अब श्मशान भूमि को लेकर बवाल, DM-SSP की गाड़ी पर हमला
पटना : दरभंगा में मुहर्रम झंडे को लेकर हुआ बवाल थमा भी नहीं था कि कमतौल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पूर्वी पंचायत के धर्मपुर मालपट्टी गांव में श्मशान घाट की जमीन को लेकर दो समुदायों में पत्थरबाजी और आगजनी ने भयंकर रूप ले लिया। यहां अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे एक शव को जलती चिता से बिना पूरी तरह जले एक समुदाय के उपद्रवियों ने फेंक दिया और शव के साथ बेअदबी भी की। इतना ही नहीं उस समुदाय के लोगों ने मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी के वाहनों पर हमला कर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
दरभंगा के कमतौल में पथराव, आगजनी
जानकारी के अनुसार यहां हिंदुओं की श्मशान घाट की 22 कट्ठा जमीन पर दावा करते हुए दूसरे समुदाय के लोगों ने लामबंदी कर रखी थी। जैसे ही बीती देर शाम को एक शव यहां जलाने के लिए पहुंचा, दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया। हिंदू पासवान समुदाय के लोगों का दावा है कि श्मशान की भूमि उनके पुरखों का है। इस जमीन पर हिन्दू समाज के लोग दशकों से शवों का अंतिम संस्कार करते रहे हैं।
बवाल और शव नहीं जलाने देने की घटना की सूचना कमतौल पुलिस को दी गई। जब पुलिस वहां पहुंची तो उपद्रवियों ने उसपर पथराव कर दिया और वहां कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बीच—बचाव करने पहुंचे स्थानीय मुखिया की गाड़ी को भी आग लगा दी गई। इसके बाद कुछ घरों को भी उपद्रवियों द्वारा आग के हवाले कर देने की खबर है। पथराव में करीब 12 लोग घायल हुए हैं। इसके बाद कई थानों की पुलिस के साथ एसएसपी और डीएम वहां पहुंचे लेकिन उपद्रवियों ने उनके वाहन पर भी हमला कर दिया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में किसी तरह पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया।