Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

भूपेंद्र से मिलने के बाद आरसीपी बोले -ALL IS WELL

पटना : बिहार में राजनीतिक उथल पुथल के बीच भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेता के बीच बैठक हुई है । इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह समेत भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद रहे ।

वहीं अब इस बैठक के बाद इन नेताओं की हाईलेवल मीटिंग नीतीश कुमार से साथ होगी और बिहार की राजनीति के साथ एनडीए के भीतर मचे घमासान पर बातचीत होगी।

आरसीपी सिंह और भूपेंद्र यादव के बीच हुई बैठक के बाद आरसीपी सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में हुई घटना को लेकर कहा कि अरुणाचल की घटना पर हम दुखी नहीं हैं। हम हमेशा खुश रहने वाले लोग हैं और कभी दुखी नहीं रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार कोई बड़ा मसला नहीं है लगातार बातचीत हो रही है।सही समय पर कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा।

उधर आरसीपी सिंह से हुई मुलाकात के बाद भूपेंद्र यादव ने कहा कि वह आरसीपी सिंह के साथ लंबे अर्से से काम कर रहे हैं। हमने संसद में भी साथ में काम किया है अब उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उनको बधाई देने आए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बहुत मजबूती के साथ चल रही है। वहीं मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार और विधान परिषद में सीटों का बंटवारा सही समय पर हो जाएगा आज इन चीज़ों पर कोई बात नहीं हुई है।