तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के बाद लालू के लिए पार्टी को एकजुट रखना मुश्किल हो गया- सुमो
पटना: उपमुख्यमंत्री व बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद में हुए टूट को लेकर लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से उन्होंने नेता विरोधी दल जैसा गंभीर पद पहली बार विधायक बनने वाले पुत्र को सौंपा है, तब से पार्टी को एकजुट रखना मुश्किल हो गया है।
सुमो ने ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद ने सीनियर साथियों को दरकिनार कर कभी मुख्यमंत्री का पद पत्नी को सौंप कर राज्य को कुशासन के गर्त में डाल दिया था। सत्ता जाने के बाद भी उनका परिवार मोह नहीं छूटा। राजद नेतृत्व गुड़ की पूरी बोरी हड़पने के बाद कार्यकर्ताओं से गुड़ न खाने की अपील कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस दल का नेतृत्व पत्नी-पुत्र मोह में डूबा हो, भाई-भाई एकदूसरे को निपटाने में लगे हों और राजनीति का मकसद सिर्फ बेनामी सम्पत्ति बनाना रह गया हो, उस दल में एकजुटता और स्वार्थ से ऊपर उठने की अपील का क्या असर होगा? राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का इस्तीफा, पांच एमएलसी का सामूहिक रूप से अलग होना और प्रदेश उपाध्यक्ष के पार्टी छोड़ने की तैयारी दीवार पर लिखी ऐसी इबारत है, जिसे लालू प्रसाद पढ़ना नहीं चाहते।