जेल से निकलने के बाद एक्शन मोड में लालू , 9 को करेंगे वर्चुअल मीटिंग
पटना : चारा घोटाला मामले में रिहाई मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहली बार राजद विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे।
जेल से जमानत मिलने के बाद लालू यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। लालू यादव आगामी 9 मई को राजद विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। जेल से बाहर आने के बाद लालू की राजद विधायकों के साथ यह पहली बैठक होगी।
यह बैठक 9 मई को दोपहर 2 बजे शुरू होगी। इस बैठक में राजद के जीते हुए सभी विधायक और विधानसभा चुनाव में पराजित हुए सभी राजद प्रत्याशी इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल होंगे। इस बात की जानकारी राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दी है।
वहीं लभगभ तीन साल बाद जेल से बाहर आए लालू अब पार्टी के विधायकों और विधानसभा प्रत्याशियों के साथ बातचीत करेंगे। बिहार में बिगड़ते कोरोना के हालात पर लालू यादव चर्चा करेंगे। इस बैठक में तेजस्वी यादव द्वारा विधायकों को दिए गए निर्देश कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद करें। इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी।