Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

करौली और जोधपुर के बाद राजस्थान के एक और बड़े शहर में सांप्रदायिक हिंसा

नयी दिल्ली : पहले करौल, फिर जोधपुर और अब राजस्थान का एक और बड़ा शहर सांप्रदायिक आग में जल उठा है। जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में अभी कर्फ्यू चल ही रहा है। भीलवाड़ा में दो युवकों से मारपीट और उनकी बाइक फूंकने की घटना के बाद हालात बिगड़ गये। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा के सांगानेर में बीती देर रात कुछ नकाबपोश लोगों ने एक समुदाय के दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। इसके बाद वहां विवाद बढ़ता गया।

रात्रि में तो पुलिस ने किसी तरह मामला संभाल लिया लेकिन आज गुरुवार की सुबह शहर के कई इलाकों में दोनों समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। भीलवाड़ा शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है और इंटरनेट भी बंद कर दिया है। वहां अभी तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।