IAS के बाद अब गालीबाज DG, तेजतर्रार IPS ने ट्वीट में बयां किया दर्द

0

पटना : बिहार में गालीबाज अफसर बेलगाम हो चले हैं। पहले आईएएस केके पाठक की गालीबाजी वाले वीडियो का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि अब होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर द्वारा गाली बकने से आहत तेजतर्रार आईपीएस विकास वैभव ने ट्वीट में अपना दर्द बयां कर राज्य के वरीय अफसरों के आचरण पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। कड़क आईपीएस विकाश वैभव ने एक ट्वीट में होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर पर उनके खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल से आहत होने की बात बताई। इसके बाद बिहार के प्रशासनिक हलके में बवाल मच गया है।

डीजी मैडम रोजाना सुनाती हैं गालियां

मामला बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी और आईजी होमगार्ड के बीच का है। आईजी विकास वैभव ने इसबारे में बुधवार की देर रात करीब पौने दो बजे एक ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा—’आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था और तब से सभी नौ दायित्वों के निर्वहन हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं। परंतु यात्री मन आज वास्तव में वास्तव में द्रवित है’।

swatva

फेसबुक पर भी पोस्ट में लिखी सारी बात

यद्यपि कुछ समय बाद आईजी वैभव ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने उनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वहीं आईजी वैभव ने फेसबुक पर लिखा कि मेरी पत्नी और माता को संबोधित करके मुझे वरीय डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी। रिकॉर्डिंग कर सकता था और इसलिए मोबाइल साथ लाने के लिए मुझे मना किया गया। सच में दुखी हूं। संन्यास हेतु यात्री मन वास्तव में आशान्वित है। परंतु “किंकर्तव्य विमूढ़” नहीं होना चाहता हूं। भयानक रूप से द्रवित हूं। सब माया है। ऐसे अपमान के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थनारत हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here