Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

VIP ट्रीटमेंट दिलवाने के बाद अकड़ में सहनी, कहा- देखते हैं किसमें कितना है दम

पटना : बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने एक उद्घाटन कार्यक्रम में खुद जाने के बजाए अपने भाई को भेज दिया। जिसके बाद यह मामला आज सदन में विपक्ष द्वारा उठाया गया। विपक्ष द्वारा मुकेश सहनी के भाई को वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के कारण सवाल उठाया जा रहा है। विपक्ष द्वारा उनसे इस्तीफा की मांग भी की जा रही है।

वहीं लगातार हो रहे विरोध के बाद खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है। सदन में जब मंत्री के भाई को वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर सवाल उठाया जा रहा था तब वह खुद वहां मौजूद नहीं थे। वह विभाग के कामों से बाहर गए हुए थे।

इसके उपरांत जब वह विभाग के काम के उपरांत सदन पहुंचे तो वह मीडिया के सवालों से भागते हुए नजर आए। हालांकि उन्होंने बार-बार मीडिया द्वारा किए जा रहे सवाल पर गुस्साए हुए अंदाज में कहा कि देखेंगे किसमें कितना है दम। इस दौरान दुसरे नेता उन्हें खींचकर विधानसभा के अन्दर ले गए।

ज्ञात हो कि हाजीपुर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री मुकेश साहनी के सरकारी गाड़ी से उनके भाई पहुंचे थे। इसको लेकर विपक्ष उनकी बर्खास्तगी का मांग कर रहा है।

बहरहाल, देखना यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले की जानकारी होने के उपरांत उन्होंने ने जो जांच के आदेश दिए उसका क्या निष्कर्ष निकलता है और मंत्री मुकेश साहनी पर किस प्रकार इसके लिए कार्रवाई की जाती है।