जनता के तंग झेलने के बाद तेजस्वी ने बुलाई विपक्ष की बैठक, AIMIM के नेता भी रहेंगे मौजूद

0

पटना : कोरोना संकट के इस दौर में लगातार अपने ऊपर आरोप झेल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए सिरे से नीतीश कुमार पर हमला बोलने की तैयारी करने में जुट गए हैं।

तेजस्वी यादव ने सरकार को कोरोना संकट पर घेरने के लिए महागठबंधन की तमाम पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं इस बैठक की सबसे बड़ी बात यह रहेगी की इस बैठक में ओबैसी की पार्टी AIMIM के नेता भी मौजूद रहेंगे। बैठक में ये तय किया जायेगा कि कोरोना में फेल हुई सरकार को कैसे घेरा जाये।

swatva

दरअसल, बिहार सरकार द्वारा पिछले दिनों विधायकों और विधान पार्षदों के विधायक फंड में दो-दो करोड़ रूपये लेने का फैसला किया गया है। सरकार का कहना है इस राशि को कोरोना संकट से निपटने में खर्च किया जाएगा। वहीं इस राशि को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधायक फंड की राशि का बड़ा लूट खसोट हो सकता है। उनका कहना है कि बिहार का स्वास्थ्य विभाग सिर्फ लूट का अड्डा बन कर रह गया है। पिछले साल भी सरकार ने विधायक फंड से कोरोना राहत के नाम पर पैसे लिये थे लेकिन उनका बंदरबांट हो गया था इस साल फिर से सरकार वर्ष राशि का घपला करने के प्लान में जुटी हुई है।

इसके बाद तेजस्वी आज बैठक में इन मुद्दों के समेत बिहार में कोरोना के इलाज में हो रही लापरवाही, जांच में हेराफेरी जैसे मसलों पर भी विपक्षी पार्टियों से चर्चा करेंगे। बिहार में वैक्सीनेशन की बदहाल स्थिति पर भी बातें होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here