Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

दिल्ली के बाद लुधियाना कोर्ट में धमाका, 2 की मौत 4 गंभीर

नयी दिल्ली : देश की राजधानी के बाद अब पंजाब के एक जिला न्यायालय में ब्लास्ट की सूचना है। धमाका लुधियाना कोर्ट में हुआ जिसमें अभी तक 2 लोगों के मौत और 4 अन्य के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं हैं। फिलहाल आतंकी कनेक्शन या किसी और वजह पर कुछ नहीं कहा जा सकता। धमाके के बाद कोर्ट परिसर में अफरा—तफरी मच गई और लोग इधर—उधर भागने लगे।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट कोर्ट बिल्डिंग के दूसरे तल्ले पर स्थित कॉपी ब्रांच में हुआ है। प्रारंभिक तौर पर यह नहीं कहा गया कि धमाका किस चीज से किया गया। जांच चल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अभी वहां वकीलों की हड़ताल के कारण ज्यादा भीड़ नहीं थी। नहीं तो काफी नुकसान हो सकता था। फिलहाल दो लोग मौके पर ही मारे गए जबकि 4 अन्य गंभीर लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

इसबीच खबर है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने घटना पर चिंता जताते हुए दोषियों को नहीं बख्शने की बात कही। सीएम चन्नी लुधियाना जा रहे हैं। उधर एनआईए की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है।