Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश स्वास्थ्य

कोरोना के बाद अब H3N2 वायरस की चपेट में भारत

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना के बाद अब वायरल बुखार के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है। पूरा देश अचानक वायरल बुखार लाने वाले h3n2 वायरस की गिरफ्त में है। लगभग सभी राज्यों में अचानक सर्दी-बुखार वाले h3n2 वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक h3n2 अन्य दूसरे वायरस की तुलना में अधिक प्रभावी है। देश में इस वायरस से दो लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।

तेजी से फैल रहा संक्रमण, 2 मौतें

आईएमए के मुताबिक अब तक भारत में H3N2 वायरस के लगभग 90 मामले सामने आए हैं। साथ ही एच1एन1 वायरस के भी आठ मामलों को दर्ज किया गया है। लेकिन अधिकांश संक्रमण H3N2 वायरस के कारण ही रहा है जिसे ‘हांगकांग फ्लू’ के नाम से भी जाना जाता है। यह वायरस देश में अन्य इन्फ्लुएंजा सब-वेरिएंट की तुलना में अधिक शक्तिशाली है। भारत में इस वायरस से हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवा दी है। कर्नाटक के हासन में 82 वर्षीय व्यक्ति देश में H3N2 की वजह मरने वाला पहला व्यक्ति है।

क्या हैं इस वायरस के लक्षण

एक्सपर्ट्स के अनुसार भारत में जिस H3N2 और H1N1 संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं उन दोनों में ही कोविड जैसे ही लक्षण हैं। ये दोनों ही वायरस काफी संक्रामक हैं। व्यक्ति के खांसने, छींकने और निकट संपर्क से ही ये फैल सकते हैं। इनसे बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल जैसे ही नियमों का पालन करना बेहतर रहेगा। नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क लगाने से इससे आसानी से बचाव हो सकेगा।