8 दिन बाद 18+ को वैक्सीन, 15 हजार वायल मिले 

0

पटना : बिहार में कोरोना महामारी के बीच धीमी पड़ी कोरोना टीकाकरण अभियान को अब एक बार फिर से रफ्तार मिल गई है। पटना में 8 दिन बाद 18 पार वालों के लिए टीकाकरण गुरूवार को फिर से शुरू होगा।

जानकारी हो कि युवाओं के लिए पटना में बुधवार देर शाम टीके की डेढ़ लाख डोज पहुंच गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के तक के लिए 15 हजार वायल मिले हैं। बुधवार को शाम से ही स्लॉट बुक होने लगा है। वहीं टीकाकरण को लेकर का इस अभियान से जुड़े कर्मियों को तैयार रहने कहा गया है। पटना में फिर से सभी 59 केंद्रों पर पहले की तरह टीकाकरण होगा।

swatva

दरअसल , पिछ्ले 8 दिनों से 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना का टीका नहीं लग पा रहा था। पिछले महीने के 25 तारीख तक ही लोगों को टीकाकरण अभियान का लाभ मिल पाया था जिसके बाद अब एक बार फिर से इस अभियान को शुरू किया गया है।

वहीं डॉक्टर एसपी विनायक ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 45 पार वाले के लिए अभियान शुरू होने जा रहा है। इसके अलावा बुजुर्गों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस से दूसरी डोज दी जा रही है। वहीं जिले में अबतक कुल 12,8,937 युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 8 दिन बाद पटना को जितनी संख्या में वैक्सिन मिली है उसके हिसाब से 5 से 6 दिनों तक यह अभियान सुचारू रूप से चल पाएगा।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here