नयी दिल्ली : 21 वर्ष के अंतराल के बाद भारत ने एक बार फिर मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू ने सिर इस वर्ष का मिस यूनिवर्स खिताब सजा है। हरनाज संधू ने साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज जीता। 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था।
इजराइल के दक्षिणी शहर इलात में हुई प्रतियोगिता
इजराइल के दक्षिणी शहर इलात में आयोजित इस 70वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इस पर हरनाज ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं। जैसे ही हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने की खबर भारत पहुंची, देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई।
सुष्मिता, लारा के नक्शेकदम पर, पंजाबी फिल्मों काम
हरनाज एक मॉडल हैं और उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। हरनाज ने पहले भारत की दो और सुंदरियों ने देश का मान इस ब्यूटी प्रतियोगिता में बढ़ाया है। भारत को पहली बार 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज दिलाया था हैदराबाद में जन्मीं सुष्मिता सेन ने। उस समय सुष्मिता की उम्र सिर्फ 19 साल थी। इसके बाद लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। सुष्मिता सेन के बाद लारा दत्ता दूसरी भारतीय महिला बनीं। लारा उस वक्त 22 साल की थीं।