Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट स्वास्थ्य

1109 नए मामले सामने आने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। मंगलवार को पहले अपडेट में 431 मरीज समेत 19 जुलाई और उससे पहले के पेंडिंग रिपोर्ट के परिणाम आने के बाद 1109 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का कुल आकंड़ा 28,564 पर पहुँच गया है।

आज मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा 69 मरीज राजधानी पटना से मिले हैं, दूसरे स्थान पर भागलपुर जिले में 51, मुज़फ्फरपुर में 50 मरीज मिले हैं। वहीं नवादा, मुंगेर व जमुई में सबसे कम सिर्फ 1-1 मरीज मिले हैं।

पूरे देश की बात की जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,148 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही भारत में कोविड19 के कुल मामलों की संख्या 11 लाख 55 हजार 191 हो गई है। इलाज के बाद 7 लाख 24 हजार 578 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं इस संक्रमण से अबतक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है।

मालूम हो कि बिहार बढ़ते संक्रमण को लेकर भारत सरकार ने एक टीम भेजी थी। टीम का नेतृत्व कर रहे स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन व हॉट स्टॉप में सख्ती बढ़ाकर ही संक्रमण की रफ्तार रोकी जा सकती है। कोविड 19 से निपटने के लिए ट्रैकिंग, ट्रेसिंग व टेस्टिंग पर बल दिया जाए। तथा संक्रमितों को अलग करें, तभी चेन टूटेगी। बिहार में जांच के तरीके को बदल कर इसकी संख्या बढ़ानी होगी और कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल से समझौता करना होगा।