आदित्य ठाकरे ने IPS तिवारी को कराया था हाउस अरेस्ट, बीजेपी का हमला
पटना : बिहार भाजपा ने आज एक बयान जारी कर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीधे—सीधे महाराष्ट्र के मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे को जांच में अड़चन डालने के लिए जिम्मेवार ठहराया। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि जांच के लिए मुंबई गए बिहार के IPS विनय तिवारी को आदित्य ठाकरे के कहने पर ही बीएमसी ने क्वारंटाइन किया था। वहां के सीएम हाउस से ही सारे निर्देश लोकर प्रशासन को दिये जाते थे। महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस सबूतों को मिटाने, तथ्यों से छेड़छाड़ जैसी घटिया हरकतें रहे, लेकिन इस सबके बीच बिहार की टीम ने मामले में वह लीड हासिल कर ली है जिसकी बिना पर सीबीआई बिहार के बेटे को निश्चित ही न्याय दे सकेगी।
बिहारी एक्टर सुशांत सिंह की मौत की मिस्ट्री सुलझाने के जिम्मा अब सीबीआई के पास है। सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी को आरोपी बनाया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 420, 406 और 506 के तहत अपनी इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है।