Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण बिहार अपडेट शिक्षा

JEE मेन परीक्षा में पूर्वी चंपारण का आदित्य अजेय बना टॉपर

नयी दिल्ली/पटना : जेईई मेन की परीक्षा का रिजल्ट आज सोमवार को जारी कर दिया गया। इसके अनुसार बिहार के पूर्वी चंपारण के रहने वाले आदित्य अजेय ने 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। आदित्य इस परीक्षा में बिहार के टॉपर बने हैं। छात्र एनटीए की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

पूर्वी चंपारण के रहने वाले आदित्य अजेय के पिता अजय कुमार सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। आदित्य ने जेईई मेन की तैयारी कोटा से की है। अब वह दूसरे चरण और जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए आवेदन करने के साथ ही उसकी तैयारी में लग गया है। कोविड काल में आदित्य ने 2020 में ऑनलाइन तरीके से तैयारी की थी।

आदित्य अजेय की स्कूली शिक्षा चकिया के लबाना स्कूल से हुई वहीं 12वी की पढ़ाई उसने रामकृष्ण विद्यापीठ देवघर से की है। दसवीं में आदित्य को 98 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए थे। उसका सपना आईआईटी मुंबई से कम्प्यूर साइंस की पढ़ाई का है।