Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को कह दिया ‘राष्ट्रपत्नी’, सोनिया ने स्मृति से कहा-Don’t talk to me

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंज की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक निजी चैनल से बातचीत में ‘राष्ट्रपत्नी’ कहे जाने को भाजपा ने तीखा हमला करते हुए संसद में सोनिया गांधी से माफी मांगने की मंग करते हुए भारी हंगामा किया। भाजपा ने संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस को निशाने पर लिया।

हंगामे के बीच लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी ने अपने नेता के मार्फत द्रौपदी मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी। उन्होंने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठी महिला का अपमान कराया। यह भारत की गरीब, महिला और आदिवासी समुदाय का अपमान है। भारी हंगामे के बीच लोकसभा को दो बजे दिन तक स्थगित कर दिया गया।

सोनिया और स्मृति ईरानी में नोकझोंक

जब लोकसभा के स्थगन की घोषणा हुई तब सोनिया गांधी अपनी सीट से बाहर जाने लगीं। भाजपा सांसद सोनिया गांधी का नाम लेकर नारेबाजी कर रहे थे। तभी सोनिया वापस आईं और सांसद रमा देवी से बात करने लगी। तब स्मृति ईरानी उनके पास पहुंचीं और कहा कि क्या मैं आपकी मदद कर सकती हूं। नारेबाजी के बीच ही सोनिया ने स्मृति से कहा कि ‘डोंट टॉल्क टू मी’। इस तरह सोनिया और स्मृति के बीच तीखी नोकझोंक सदन में देखने को मिली।