Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट रोहतास

अधिकारी बन गए चोर, विभाग का आदेश बता चोरी कर ले गए पुल

पटना : बिहार के रोहतास जिले से चोरी की एक अजीबोगरीब घटना निकल कर सामने आ रही है। जहां नकली अधिकारी बनकर आए चोरों ने तीन दिन में 60 फीट लंबे 500 टन वजनी लोहे का पुल गायब कर दिया है। इस दौरान सबसे अनोखा वाकया यह रहा कि चोरों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से ही कटवाया और गाड़ियों में भरकर उसका लोहा चुरा ले गए। इसके साथ यह पूरा का पूरा कारनामा दिन के उजाले में हुआ और किसी को शक तक नहीं हुआ।

1972 में बना था पुल

मिल रही जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का है। यहां पर सन् 1972 के आस – पास ही 60 फीट लंबे पुल का निर्माण कराया गया था। यह पुल आरा कैनाल नहर पर है। इसी पुल को तीन दिन में चोरों ने बड़े ही होशियारी से कटवाया और फिर इसका लोहा ट्रकों में भरकर फरार हो गए। वहीं, यहां के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस पुल को कटवाने में बुलडोजर, गैस कटर का भी इस्तेमाल होता रहा।

सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर गांव पहुंचे चोर

दरअसल,चोरों की टीम सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर गांव पहुंचे और विभागीय आदेश बताकर पुल को कटवाना शुरू कर दिए। इस तरह लगभग 60 फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा लोहे का पुल चोरी हो गया। वहीं, अब यह मामला सामने आने के बाद जूनियर इंजीनियर अरशद कमान शम्सी ने बताया कि, चोरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

वहीं, इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने बताया कि लोहे का पुल जर्जर हो चुका था, इसलिए विभाग की ओर से इसके समानांतर कंक्रीट का एक पुल बना दिया गया था। इसके बाद से इन लोगों द्वारा कई बार लोहे का पुल हटवाने का आवेदन दिया गया था। चोरों को इस बात की भनक लग गई, जिसके बाद इसी आवेदन का सहारा लेकर और ग्रामीणों को भरोसे में लेकर कि वे उनके आवेदन के बाद विभागीय आदेश पर पुल हटाने आए हैं, पुल की चोरी कर ले गए।