Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड पटना बिहार अपडेट

आधी सजा काट लेने का हवाला दे लालू ने मांगी बेल, हाईकोर्ट में दी याचिका

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में आज बेल के लिए फ्रेश याचिका दाखिल की है। इसमें उन्होंने चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में कोर्ट से जमानत देने को कहा है। इसके लिए उन्होंने कोर्ट के समक्ष अपनी आधी सजा काट लेने का हवाला दिया है।

लालू की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि इस मामले में उन्होंने आधी सजा काट ली है। वह डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी, क्रॉनिक किडनी डिजीज, फैटी लीवर, पेरियेनल इंफेक्शन, हाइपर यूरिसिमिया, किडनी स्टोन, फैटी हेपेटाइटिस, प्रोस्टेट जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।

जमानत याचिका में लालू प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का भी हवाला दिया है, जिसमें कहा गया है कि आधी सजा काटने के बाद जमानत दी जा सकती है। विदित हो कि लालू प्रसाद को सीबीआई की विशेष अदालत ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पांच-पांच साल की सजा सुनाई है और दोनों सजाएं साथ-साथ चल रही हैं।