कोरोना के खिलाफ चल रहे जंग में केंद्र सरकार द्वारा अहम निर्णय लेने के बाद अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को बड़ा एलान किया है। अदार पूनावाला ने शनिवार को एलान किया कि वो कोविशील्ड में 225 रुपए की किफायती कीमत पर ये टीका प्राइवेट अस्पतालों को देंगे। पूनावाला के इस निर्णय के बाद अब वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए लोगों को 600 रुपए और टैक्स नहीं चुकाने होंगे।
वहीं, कोविशील्ड के साथ-साथ कोवैक्सीन की बूस्टर डोज की कीमत भी 225 रुपए प्रति शॉट किया गया है। इससे पहले कोवैक्सीन के बूस्टर डोज की कीमत 1200 रुपए प्रति शॉट निर्धारित किया था।
सरकार ने कहा है कि अब 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीका का एहतियाती खुराक निजी टीकाकरण केंद्रों पर 10 अप्रैल से ले सकते हैं। बता दें, वर्तमान में चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण अभी भी परेशानी का सबब बना हुआ है। विदेश में कोरोना के नए XE वैरिएंट के सामने आने के बाद महामारी की नई लहर की आशंका भी बनी हुई है। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा फैसला लिया है।