Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश मनोरंजन

अभिनेता अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके पुत्र और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं और मेरे पिता दोनों ने COVID 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हल्के लक्षण होने पर हम दोनों अस्पताल में भर्ती हुए थे। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों को सभी का परीक्षण किया जा रहा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं, धन्यवाद।

बच्चन परिवार को कोरोना होने पर बॉलीवुड समेत तमाम चाहने वाले लोग काफी चिंतित हैं।