Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

तिरंगे का अपमान करने वाले ADM पर होगी कारवाई, तेजस्वी ने किया शिक्षक अभ्यर्थी से संयम रखने की अपील

पटना : बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज की घटना के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सामने आए हैं। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव पहली बार राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। जहां बंद कमरे में राजद नेताओं के साथ मीटिंग की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, श्याम रजक समेत कई राजद नेता मौजूद हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से तेजस्वी ने मुलाकात की। इसके उपरांत तेजस्वी यादव ने पटना के एडीएम द्वारा तिरंगे के अपमान और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर अपना बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि जो तस्वीरें सामने आई हैं वह बेहद दुखद है।

जहां भी पद रिक्त हैं उसे भरना है लेकिन थोड़ा इंतजार कीजिए

तेजस्वी ने कहा कि जहां भी पद रिक्त हैं उसे भरना है लेकिन थोड़ा इंतजार कीजिए। हम लगातार अभ्यर्थियों से मिल रहे हैं कुछ अभ्यर्थी कल भी हमें भेट किये हैं। हालांकि,आज पटना में जो घटना हुई वो नहीं होनी चाहिए थी। हम तो सब कुछ देंखे है जांच कमिटी बनी है इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। यदि हमलोग चिंतिंत नहीं होते तो पटना डीएम को फोन भी नहीं करते। हमलोग भाजपा के लोग थोड़े ही हैं जो सिर्फ जुमलेबाजी करे। नई सरकार में सुनवाई और कार्रवाई भी हो रही है। दो साल भाजपा के लोगों ने बिहार की स्थिति खराब कर दी। बिहार के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में रख दिया। कुछ दिनों बाद इन छात्रों को गूड न्यूज भी मिलेगी।

डीएम से सवाल -जबाब

बता दे कि, इससे पहले इस घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री ने पटना डीएम से बातचीत की और पूरे मामले को समझा और पूछा कि क्या कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इन्होने यह पूछा कि ADM ने अभ्यर्थियों पर खुद लाठीचार्ज क्यों किया? ऐसी क्या नौबत थी? जिसके जवाब में डीएम ने कहा कि Central SP और DDC के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी का गठन किया गया है।दोषी पाएं जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि, सोमवार को पटना में एडीएम की गुंडागर्दी वाली तस्वीरें सामने आई। राजधानी में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और इस दौरान मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात पटना के एडीएम के के सिंह की गुंडागर्दी देखने को मिली। एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी के हाथ में तिरंगा होने के बावजूद केके सिंह ने हाथ में डंडा लेकर उस पर लाठी बरसाई। सीधे-सीधे तिरंगे को निशाना बनाकर अभ्यर्थी के हाथ पर केके सिंह हमला करते रहे, लगातार दर्जनों बार तिरंगे पर लाठी से प्रहार किया। तिरंगे का अपमान वहां खड़े पुलिस और प्रशासन के दूसरे लोग भी देख रहे थे।