पटना/बाढ़ : बिहार के नवनियुक्त डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के विशेष अभियान को सफल बनाते हुए बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह ने गुरुवार को एनटीपीसी थाना क्षेत्र के ढीबर गांव के निकट खनन माफियाओं की जमकर खबर ली। गंगा नदी से काफी मात्रा में मिट्टी और बालू की अवैध खुदाई की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुये खुदाई स्थल से दस ट्रैक्टरों को जब्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई से इस क्षेत्र के दबंग राजनीतिज्ञ सकते में हैं, क्योंकि खनन माफिया दबंग नेताओं को धन उपलब्ध कराते रहे हैं।
इस घनी आबादी वाले इलाकों के बिल्कूल पास से काफी गहराई से की जा रही खुदाई को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है। एएसपी लिपि सिंह ने सभी थानों को इसपर रोक लगाने के सख्त निर्देश जारी किया हैं। ज्ञात हो कि बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय सहित कई जगहों पर गंगा घाट किनारे अवैध बालू एवं मिट्टी की खुदाई के कारण गंगा नदी में बाढ़ आने के दिनों में यहां बाढ़ से घनी आबादी बाले गांव में पानी से डूबने के खतरा बना रहता है और बालू एवं मिट्टी की अवैध खुदाई बाले गढ्ढे में कई बच्चे डूब कर मरने की घटना महीनों पूर्व में हो चुकी है।
(सत्यनारायण चतुर्वेदी)