Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट राजपाट

एक्शन मोड में डीजीपी पांडेय, ‘डीजी टीम’ करेगी क्राइम मॉनिटरिंग

पटना : अपनी ताजा—ताजा नियुक्ति के साथ ही सूबे के नए डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कानून—व्यवस्था के मोर्चे पर कार्रवाई शुरू कर दी। पद संभालते ही बेहतर पुलिसिंग, क्राइम कंट्रोल एवं उसकी मॉनिटरिंग के लिए उन्होंने एक अलग ‘डीजी टीम’ बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके तहत चुने हुए आईपीएस अधिकारियों की एक टीम होगी जो राज्य में हो रही आपराधिक घटनाओं पर नजर रखेगी तथा फिल्ड में संबंधित अफसरों को उचित सुझाव और त्वरित रेस्पांस में मदद देगी।
श्री पाण्डेय ने मिथिलेश स्टेडियम में अपने सीनियर श्री केएस द्विवेदी के विदाई समारोह में उक्त बातें कहीं। उन्होंने सबको साथ लेकर राज्य की जनता के जानमाल की सुरक्षा करने का भरोसा दिलाते हुए राज्य सरकार द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने का आश्वासन भी दिया।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने अपने को राज्य की पुलिस का मुखिया बनाये जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे नहीं मालूम कि ये कैसे हुआ। मैंने तो कभी भी इसके लिए लॉबिंग नहीं की और न तो मेैं इस दौड़ में कभी शामिल था।
उन्होंने सबका साथ लेकर कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की भी बात कही। अपने विचार व्यव्क्त करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था दुरुस्त रखना टीमवर्क से ही संभव है। चाहे वो एक सिपाही हो या कोई आईपीएस ऑफिसर। श्री पाण्डेय ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नशाबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से 180 से ज्यादा जागरूकता सभाएं की हैं। जगह—जगह घूम—घूम कर श्री पाण्डेय ने लोगों से अपील की और यह समझाने का प्रयास किया कि नशा कैसे परिवार और समाज के लिए हानिकारक है। श्री पाण्डेय द्वारा जन—जागरूकता अभियान को काफी सराहा गया था।
रमाशंकर