पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त होने के बाद एनडीए में सरकार बनाने को लेकर घमासान शुरू हो गई है। कुछ देर पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवासन राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर जीते हुए सारे प्रत्याशियों की लिस्ट सौंप दी है। अब आज से बिहार में आदर्श आचार संहिता भी समाप्त हो गई है।
वहीं एनडीए में सरकार बनाने को लेकर समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। एनडीए सरकार के सभी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक मंथन में लग गए हैं। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल , स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच चुके हैं।
वहीं जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह और वशिष्ठ नारायण सिंह भी सीएम आवास में मौजूद हैं। दोनों दलों के शीर्ष नेताओं की की मुलाकात में बिहार में सरकार गठन को लेकर फाइनल बातचीत हो रही है।
मालूम हो कि अभी भी एनडीए सरकार में उप मुख्यमंत्री को लेकर घमासान मचा हुआ है एनडीए का घटक दलों में से कुछ दलों द्वारा इस पद की मांग की जा रही है इसके अलावा और भी बहुत सारी चीजें हैं जिसको लेकर एनडीए सरकार अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है । अब देखना यह होगा कि इस बैठक के बाद यह चीजें स्पष्ट होती है या नहीं।