अरवल : विभाग संयोजक संजीव कुमार के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई अरवल ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पुतला फूंका। इस कार्यक्रम में छात्र नेताओं ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लगातार संघर्ष के कारण बिहार सरकार घबराई हुई है। इसके फलस्वरूप विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पर छापा मरवा रही है। यहां छात्र आंदोलन को दबाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तानाशाही शासन व्यवस्था चाहते हैं। इनकी दारूबंदी और शिक्षा नीति फेल हो गई है। मुजफ्फरपुर जैसी घटना पर नीतीश कुमार शर्मिंदा होने की जगह वे छात्रों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। सुशील कुमार मोदी बिहार सरकार की कठपुतली बनकर रह गए हैं। लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरकार की गलत नीतियों का विरोध करती रहेगी। प्रांत कार्यालय पर छापा मरवाने से विद्यार्थी परिषद नीतीश सरकार के आगे घुटने नहीं टेकेगा। इस प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बागेश कुमार पाठक , नीतीश कुमार ,नगर सह मंत्री विकास कुमार, कलेर नगर मंत्री सुजीत कुमार, मृत्युंजय तिवारी, सूरज कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
कृष्ण बल्लभ नारायण सिंह