रामायण को गाली देते हैं, लेकिन कुरान पर बोलने की हिम्मत नहीं…

0

पटना : जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के देश के शहरों को कर्बला बना देने वाले बयान पर बिहार भाजपा ने तीखा पलटवार किया। पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बलियावी के बयान पर कहा कि जदयू वाले रामायण को गाली देते हैं, लेकिन कुरान पर टिप्पणी करने की उनकी हिम्मत नहीं। ये सभी टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले हैं। सब नीतीश कुमार के इशारे पर हो रहा है। उनके शिक्षा मंत्री रामायण का अपमान कर रहे तो उनकी पार्टी के नेता बिहार के लोगों को सीधी सांप्रदायिक धमकी दे रहे।

जदयू नेता बलियावी के कर्बला पर गिरिराज का हमला

जदयू नेता बलियावी ने बीते दिन हजारीबाग में कहा था कि अगर उनके आका यानी पैगंबर की इज्जत पर हाथ डाला गया तो भारत के शहरों को कर्बला बना देंगे। कर्बला वह मैदान है जहां कुर्बानी दी जाती है। बलियावी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में जबर्दस्त उबाल आ गया। भाजपा ने इसे लेकर नीतीश सरकार पर जबर्दस्त हमला बोला है।

swatva

क्या कहा था कर्बला को लेकर गुलाम रसूल बलियावी ने

सीएम नीतीश की पार्टी के इस नेता ने आज शुक्रवार को भी अपने इस विवादित बयान पर कायम रहते हुए कहा कि हम हुसैन वाले हैं। सब लुटा देंगे, लेकिन मानवता और इंसानियत को नहीं लुटने देंगे। अगर हमारे आका यानी पैगंबर की शान में गुस्ताखी हुई तो शहरों को कर्बला का मैदान बना देंगे। बलियावी ने कहा कि बेटे लुट गए, खानदान लुट गया और घर फूट गया। लेकिन मेरे इमाम ने क्या इंसानियत को टूटने दिया। इस वक्त देश में हमारे बच्चों को कोई भी किसी भी समय आतंकवाद के नाम पर उठा लेता है।

नूपुर प्रकरण का संदर्भ, बिहार की सियासत गरमाई

बलियावी का यह बयान नूपुर शर्मा प्रकरण के संदर्भ में दिया गया माना जाता है। बलियावी अपनी इस रैली में राजनीतिक पार्टियों पर आरोप भी लगाया कि खुद को सेक्युलर बताने वाली किसी पार्टी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की थी। अब इसी के बाद बलियावी ने भारत के शहरों को कर्बला बना देने की धमकी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here