अभ्यास वर्ग में आम सांसद की तरह पीछे बैठे मोदी, तस्वीर वायरल

0

नयी दिल्ली : संसद भवन परिसर में शनिवार को एक मजेदार तस्वीर सामने आयी जिसमें बीजेपी सांसदों के लिए आयोजित कार्यशाला ‘अभ्‍यास वर्ग’ में प्रधानमंत्री मोदी सांसदों के बीच कुछ पक्तिंयां पीठे बैठे दिखाई दिए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर भी यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
आम तौर पर किसी भी बैठक में पीएम मोदी के लिए अलग से कुर्सी की व्यवस्था की जाती है। साथ ही इस कुर्सी को सभी कुर्सियों के आगे ऊंचे मंच पर रखा जाता है। वहीं इस मीटिंग में पीएम मोदी सांसदों के बीच ही पीछे की लाइन में बैठे। इस फोटो के बारे में कहा गया कि पीएम वहां वाराणसी के सासंद के तौर पर पहुंचे थे और इसी कारण वे बाकी सांसदों के साथ जाकर बैठे। प्रधानमंत्री के इस कदम के बाद कई बीजेपी सांसदों और कार्यकर्ताओं ने पीएम की तारीफ करते हुए उनकी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इनमें दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और स्मृति ईरानी भी शामिल हैं।

पीएम मोदी ने दिया गुरुमंत्र

इस कार्यशाला में पीएम मोदी ने सांसदों को गुरुमंत्र भी दिया। पीएम ने सांसदों को कड़ी मेहनत करने के लिए कहा और कार्यकर्ताओं से अपना संपर्क बनाए रखें, उनसे रिश्ते बनाएं रखने को कहा। पीएम ने कहा कि सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बल्कि पूरे कार्यकाल के दौरान उनकी बात सुनें। पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र का खास ध्यान रखें। वहां से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाते रहें और संसदीय प्रक्रिया में अपनी भागीदारी बढ़ाएं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here