पटना: साहित्य सेवी व समाज सेवी अभिजीत कश्यप को पटना विश्वविद्यालय सीनेट का सदस्य बनाया गया है। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश से विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने 29 अप्रैल को इस आशय का अधिसूचना जारी की। कश्यप बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के संरक्षक सदस्य भी हैं।
बिहार हिंदी सम्मेलन ने कश्यप को पटना विश्वविद्यालय का सीनेट के सदस्य बनाए जाने के लिए कुलपति को पत्र लिखा था। सम्मेलन की ओर से भेजे गए पत्र पर विचार करते हुए कुलपति ने उन्हें सीनेट का सदस्य बनाने का आदेश जारी किया।
ज्ञात हो कि अभिजीत कश्यप अपने भाषाविद पिता व माता की स्मृति में पिछले चार दशकों से विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के छात्रों के लिए अनवरत वाद-विवाद व लेख प्रतियोगिता का आयोजन कराते आ रहे हैं। इसके साथ ही वे प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री व समाजसेवियों को पं.रामनारायण शास्त्री स्मृति न्यास के माध्यम से सम्मानित भी करते हैं।