अभी जेल में ही रहेंगे लालू, बेल पर सुनवाई टली, अगली तारीख 29 को

0

पटना/रांची : चारा घोटाले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज शुक्रवार को एक बार फिर टल गई। झारखंड हाईकाेर्ट की ओर से अब उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 29 नवंबर को अगली तारीख दी गई है। चारा घाेटाले से जुड़े दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव ने जमानत मांगी है।

विस में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश, शिक्षकों के वेतन को 175 करोड़

swatva

जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में यह मामला आज की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था। लेकिन उच्‍च न्‍यायालय के एक अधिवक्‍ता के निधन के कारण लालू के बेल पर सुनवाई नहीं हो सकी। हाई कोर्ट में अधिवक्ता के निधन के चलते दूसरी पाली में न्यायिक कार्य स्थगित किया गया है।

JNU, साइकिल और गले में तख्ती, माननीयों के अजब-गजब ढंग!

हालांकि, सीबीआई की ओर से अदालत में जवाब दाखिल कर दिया गया है। इसमें सीबीआई ने लालू प्रसाद की जमानत का विरोध किया है। कहा है कि लालू प्रसाद ने दुमका कोषागार मामले में जमानत दाखिल की है। इस मामले में लालू ने मात्र 22 माह ही जेल में बिताया है। ऐसे में सजा की आधी अवधि भी पूरी नहीं हुई है। रिम्स के चिकित्सक लगातार लालू के स्वास्थ्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैैं। 15 बीमारियां होने के बाद भी फिलहाल उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। इधर लालू ने बीमारी का हवाला देकर जमानत याचिका दाखिल की है। याचिका में बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here