पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव अभी जेल में ही रहेंगे। चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू की जमानत याचिका पर आज शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई एक बार फिर टल गई है।
एक अधिवक्ता के निधन के कारण लालू के मामले की सुनवाई आज न होकर अब 6 दिसंबर को होगी। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद यादव के मामले की सुनवाई चल रही है। लालू ने चारा घोटाले के दुमका कोषागार मामले में जमानत मांगी है।
फिलहाल रिम्स में अपनी बीमारियों का इलाज करा रहे लालू को जमानत के लिए 6 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। रांची हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजेश कुमार के निधन के कारण अदालती कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
उधर सीबीआइ ने लालू की जमानत याचिका का विरोध करते हुए अभी सजा की आधी अविध पूरी नहीं होने की दलील दी है। इससे पहले लालू की जमानत पर 22 नवंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन उस समय भी एक अधिवक्ता के निधन के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity