अब्दुल ने जहाज उड़ाया मतलब… समास पढ़ाते-पढ़ाते ‘आफत’ में फंस गए खान सर
पटना/नयी दिल्ली : बिहार के चर्चित ट्यूशन ‘गुरु’ पटना वाले खान सर भारी मुसीबत में फंस गए हैं। छात्रों को अपनी क्लासरूम में समास पढ़ाते-पढ़ाते उन्होंने स्टूडेंट्स के सामने कुछ ऐसे उदाहण पेश किये जिससे हंगामा मच गया। किसी ने खान सर की उस क्लास सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इसी वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे शेयर करते हुए खान सर की कड़ी आलोचना की और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर डाली। कांगेस नेता के अलावे लेखक अशोक पाण्डेय ने भी खान सर के इस वीडियो को शेयर करते कड़ी आलोचना की और ट्विटर पर लिखा—’इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं। इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए’।
क्या है खान सर के वायरल वीडियो में
खान सर के वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि अपने क्लासरूमें खान सर छात्रों को व्याकरण पढ़ाते हुए कह रहे हैं— ‘संधी विच्छेद पढ़े होंगे… समास में जिसके एक ही शब्द के दो अर्थ होते हैं। द्वंद्व समास में कई चीज के दो अर्थ होते हैं। उदाहरण के लिए सुरेश ने जहाज उड़ाया मतलब सुरेश जहाज उड़ाया। द्वंद्व समास में अब केवल इसका नाम चेंज करिए कि अब्दुल ने जहाज उड़ाया। शब्द एक ही है लेकिन अंतर हो जाएगा। सुरेश ने जहाज उड़ाया मतलब उड़ाया और अब्दुल ने जहाज उड़ाया मतलब भड़काया।’ खान सर की क्लास का यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स ने भी तरह—तरह के कमेंट किये। इनमें कुछ लोगों ने खान सर का बचाव किया लेकिन अधिकतर ने उनकी कड़ी आलोचना की।
कांग्रेस ने की FIR दर्ज करने की मांग
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने खान सर के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए उनपर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लेखक अशोक पाण्डेय के ट्वीट को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा लोग यह अश्लील बकवास सुन सार्वजनिक प्लेटफार्म पर हंस रहे हैं। इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। जो लोग इस अश्लील बकवास को सुनकर हंस रहे हैं, उन्हें सोचना चाहिए- हम क्या बन रहे हैं।
Comments are closed.