‘अब विलय करके ही RJD के साथ आ सकते हैं नीतीश’

0

पटना : नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी है। राजद के तरफ से आयोजित इफ्तार पार्टी में सीएम के शामिल होने के बाद इस बात की चर्चा जोर पकड़ने लगी कि हो न हो नीतीश एक बार फिर से राजद के साथ में सियासी समीकरण बनाने के रास्ते पर हैं। लेकिन, अब अटकलों के बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हमारी स्पष्ट राय है कि हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ नजदीकी क्यों बढ़ाएंगे? जिसमें स्थायित्व ना हो। जगदा बाबू ने कहा कि जिसमें स्थायित्व ही ना हो उसके साथ कोई नजदीकियां क्यों बढ़ाएगा?

swatva

इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार को आना है तो वह अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड का विलय राजद के साथ कर लें। यह पूछे जाने पर कि जगदा बाबू आखिर नीतीश कुमार को विलय का ऑफर क्यों दे रहे हैं? राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर नीतीश कुमार यहां रहेंगे तो वह इधर-उधर नहीं करेंगे। जगदा बाबू ने कहा कि आपने देखा होगा कि जो इधर-उधर करता है उसे नाथ दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here