अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल में बन्दियों से होगी मुलाकात

0

जेल प्रशासन ने जारी किया मुलाकाती वेबसाइट

सीवान : वैश्विक महामारी कोरोना ( कोविड -19) के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंडल कारा में बंदियों से उनके परिजन घर बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब मुलाकात कर सकेंगे।
जेल प्रशासन ने इसकी शुरुआत करते हुए एक मुलाकाती वेबसाइट ( eprisons.nic.in) को लॉन्च किया है।

इस आशय की जानकारी देते हुए काराधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर देशव्यापी लॉक डॉउन के कारण बन्दियों से मुलाकात आईजी प्रिजन के आदेशानुसार गत दो सप्ताह से बन्द कर दिया गया था। परन्तु अब नए आदेश के आने के साथ ही बंदी अपने घर बैठे परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुलाकात कर सकते हैं।

swatva

इसके लिए उपरोक्त वेबसाइट को बंदी के परिजन अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में डाउन लोड कर अपना और बन्दी का जैसे ही ब्यौरा डालेंगे। उसके बाद मोबाइल ऐप पर मांगी गई अन्य सूचनायें जैसे ही अपडेट किया जाएगा। उसके बाद मुलाकाती का टाइम मोबाइल पर आ जायेगा।जेल प्रशासन ने इस बावत एक हेल्प लाइन टेलीफोन न. 06154-242 879 भी जारी किया गया है, जिसपर प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से लेकर 5 बजे तक इस प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी ली जा सकती है। मुलाकात के अन्य नियम पूर्ववत रहेंगे कुछ बंदियोंं से ई मुलाकात शुरू कर दिया गया।

विदित हो कि कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉक डाउन के बाद न्यायालय में भी आवश्यक काम काज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ही किया जा रहा है ।और अब जेल में भी बन्दियों से मुलाकात के लिए ई- मुलाकात शुरु कर दिया गया है ।

 

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here