Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Kulhad Tea
Featured पटना बिहार अपडेट भागलपुर

अब ट्रेनों में फिर मिलेगी कुल्हड़ वाली चाय, लालू ने की थी शुरुआत

भागलपुर/पटना : इंडियन रेलवे अब पूर्व रेलमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के कुल्हड़ को फिर से अपनी ट्रेनों में अपनायेगी। अगले वर्ष जनवरी से लालू का यह ड्रीम प्रोजेक्ट विभिन्न ट्रेनों में इस्तेमाल होने लगेगा। इसकी शुरुआत बिहार में भागलपुर से खुलने वाली ट्रेनों से किया जाएगा। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

पर्यावरण संरक्षण और कुंभकारों को रोजगार

भारत सरकार ने अपने ‘नो प्लास्टिक’ अभियान के तहत वैकल्पिक उपायों को अपनाने का आदेश विभिन्न मंत्रालयों को दिया है। इसी के तहत रेलवे ने नए साल से भागलपुर स्टेशन पर प्लास्टिक की जगह कुल्हड़ में चाय उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

Image result for ट्रेनों में फिर मिलेगी कुल्हड़ वाली चाय"

विक्रमशिला एक्सप्रेस से होगी शुरुआत

पहले चरण में विक्रमशिला एक्सप्रेस में इसे प्रयोग के तौर पर लागू किया जाएगा। इसके बाद सूरत एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में भी इसे लागू कर दिया जाएगा।

लालू यादव ने 2004 में की थी पहल

Image result for ट्रेनों में फिर मिलेगी कुल्हड़ वाली चाय"

विदित हो कि वर्ष 2004 में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कुल्हड़ योजना लागू की थी। दो साल चलने के बाद यह योजना उदासीनता की भेंट चढ़ गई थी। अब रेलवे ने एक बार फिर से इस योजना को धरातल पर उतारने का निर्णय किया है।

कुल्हड़ योजना लागू होने के बाद जहां प्लास्टिक से हमें निजात पाने में मदद मिलेगी, वहीं कुल्हड़ बनाने वाले कुम्भकारों के दिन भी बहुरेंगे। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी। रेलवे के इस कदम से देश के खस्ताहाल कुम्हारों को रोजगार मिलेगा। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण पर भी अंकुश लगेगा।