पटना : राजधानी पटना में अब सेक्स भी आॅनलाइन उपलब्ध है। ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा आज तब हुआ जब पुलिस ने शहर के एक्जीबिशन रोड में छापेमारी कर इसे संचालित करने के आरोप में तीन दलालों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एक ऑल्टो कार भी जब्त किया है। गिरफ्तार लोगों में से एक सांवरमल बैरवा राजस्थान का निवासी है जबकि दिलीप और सुधीर पटना के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी पटना कॉल गर्ल्स नामक वेबसाईट के माध्यम से ग्राहकों से सम्पर्क करते थे। इस वेबसाइट में सम्पर्क के लिए फोन नम्बर भी दिया हुआ था। पकड़े गए लोगों ने बताया है कि लड़कियों को होटलों में भेजकर धंधा कराया जाता था। कॉल गर्ल्स की सप्लाई बंगाल से की जाती थी और उन्हें पैकेज देकर बिहार लाया जाता था। फिलहाल इस मामले में मुख्य संचालक अमित पत्नी समेत फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
गिरफ्तार दलालों के मुताबिक अमित और उसकी पत्नी दोनों मिलकर लड़कियों का इंतजाम करते थे। उन्होंने बताया कि लड़कियों को बंगाल से लाया जाता था। कस्टमर वेबसाइट पर मौजूद नंबर पर फोन करते थे। उसके बाद पटना के बड़े-बड़े होटलों में लड़कियों की सप्लाई की जाती थी। इस काम में पूरा रैकेट लगा हुआ था और सभी को काम के हिसाब से ही सैलरी मिलती थी।