अब कैदी भी कर सकेंगे पढ़ाई, केन्द्रीय जेल में इग्नू का सेन्टर खुला

0

मुजफ्फरपुर : जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने जेल में बंद कैदियों की पढाई जारी रखने को लेकर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में इग्नू के सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां पर बंदियों को निःशुल्क में सामान्य पढाई के अलावा व्यावसायिक कोर्स भी कराया जाएगा। जेल से छूटने के बाद भी वे कोर्स से जुड़े रहेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक कुमार राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इग्नू की ओर से यहां बीए संकाय में शामिल इतिहास व समाजशासत्र, पीजीडीडीएम, सीडीएम व अन्य कोर्स को शुरू किया गया है। बंदी भी कोर्स करने के लिए उत्साहित हैं। आईजी ने इस दौरान अलग-अलग वार्ड व रसोई घर में जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान आईजी ने नया महिला वार्ड बनाने व जेल के सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव जेल अधीक्षक से मांगा।
बंदियों से भी खान-पान व व्यवस्था की जानकारी ली। जेल अस्पताल में भर्ती कैदियों की खिचड़ी बंद होने पर नाराजगी जताई और कारा स्वास्थ्य निदेशक परमेश्वर पांडेय से इसका कारण पूछा। जेल के डॉक्टर ने बताया कि पूर्व अधीक्षक ने इसे बंद करा दिया था। निदेशक ने अविलंब खिचड़ी की व्यवस्था शुरू कराने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान जेल डॉक्टर व बंदियों ने बिजली नहीं रहने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने इनवर्टर लगाने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया।
अजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here