अब पटना से काठमांडू तक सीधी रेलसेवा, सर्वे शुरू

0

पटना : बिहार से नेपाल जाने वालों के लिए खुशी की खबर। पहले सीधी लग्जरी बस सेवा का शुभारंभ। और अब, राजधानी पटना से काठमांडू तक की सीधी रेलसेवा। है न खुशी की खबर। जी हां, बिहार की राजधानी पटना को नेपाल की राजधानी काठमांडू से सीधी रेलसेवा से जोडऩे की कवायद शुरू हो गई है। भारतीय रेलवे ने नेपाल के अनुरोध पर रक्सौल से काठमांडू के बीच नई रेल लाइन के निर्माण का प्रस्ताव दिया था। इसे नेपाल सरकार से हरी झंडी मिल गई है और भारतीय रेलवे ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। सर्वे रिपोर्ट मिलते ही नई रेल लाइन का निर्माण शुरू हो जाएगा।

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री पीयूष गोयल ने काठमांडू तक रेल लाइन बिछाने में विशेष दिलचस्पी दिखाई। रक्सौल से काठमांडू तक नई रेल लाइन के निर्माण से पर्यटकों को काठमांडू जाना आसान हो जाएगा। बिहार की राजधानी पटना से रक्सौल पहले से ही सीधी रेलसेवा से जुड़ा हुआ है। पाटलिपुत्र से रक्सौल तक इंटरसिटी एक्सप्रेस भी चल रही है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले कुछ वर्षों में पटना से काठमांडू तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। इससे व्यापार—वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा।

swatva

रेलवे लाइन बिछाने के बाद भारतीय रेलवे नेपाल सरकार के अनुरोध पर ही ट्रेनों का परिचालन काठमांडू तक करेगी। इसके साथ ही जयनगर से नेपाल के दूसरे प्रमुख शहर व सीता की जन्मभूमि जनकपुर तक ट्रेनों के परिचालन की योजना को भी इंडियन रेलवे मूर्त रूप देने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here