अब नीतीश बने लेखक, ‘संसद में विकास की बातें’ का लोकार्पण

0

पटना : बिहार में हर कोई किताब लिख रहा है। पहले डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की ‘लालू—लीला’ फिर लालू पुत्र तेजप्रताप द्वारा ‘नीतीश—मोदी—लीला’ लिखने की योजना का ऐलान। इस कड़ी में ताजा नाम सीएम नीतीश कुमार का है। अब वे भी लेखक बन गए हैं। नीतीश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक का आज मंगलवार को लोकार्पण हुआ। ‘संसद में विकास की बातें’ नाम की इस पुस्तक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संसद में दिये गये भाषणों का संकलन किया गया है।

नीतीश की इस पुस्तक का विमोचन बिहार विधान परिषद सभागार में किया गया। इस पुस्तक का संपादन नरेंद्र पाठक ने किया है। पुस्तक में नीतीश कुमार द्वारा फरवरी 1990 से 24 अक्टूबर 2005 तक संसद में दिये गये भाषणों का संकलन है। पुस्तक में यह दर्शाया गया है कि एक सांसद के रूप में नीतीश कुमार ने जो बातें अपने भाषण के रूप में संसद में कही थीं, उन्हीं बातों को जब वह मुख्यमंत्री बने तो अपने शासन के एजेंडे में उसे शामिल किया।

swatva

बिजली, सड़क, लड़कियों की शिक्षा और सात निश्चय का एजेंडा—इन सभी बातों को एक सांसद के रूप में नीतीश लोकसभा में पहले ही रेखांकित कर चुके हैं। संसदीय यात्रा के क्रम में नीतीश कुमार ने सरकार और समाज से जुड़े मुद्दों को आम विमर्श के केंद्र में कैसे लाया, और शासन में आने के बाद उन मुद्दों जमीन पर उतारने में कैसे जुट गये, इसकी पूरी तस्वीर दिखती है। नीतीश की पुस्तक को भी प्रभात प्रकाशन ने छापा है। प्रकाशक के मुताबिक ये किताब दो महीने से लंबित थी जिसे इसी महीने प्रकाशित करने का फैसला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here