Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

अब मंथली पास पर घूमें पटना, यहां करें संपर्क?

पटना : बिहार की राजधानी पटना में भी आप अब सिटी बसों का मंथली पास बनाकर पूरे महीने टिकट खरीदने की झंझट से बचकर निर्बाध घूम सकते हैं। परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मंथली इलेक्ट्रॉनिक पास की व्यवस्था शुरू कर दी है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल यह सुविधा राजधानी के विभिन्न रूटों पर शुरू की गई है, लेकिन शीघ्र ही इसे पटना के आसपास के जिलों तक भी शुरू किया जाएगा। इस सुविधा का विस्तार अन्य रूटों जैसे बिहारशरीफ, नालंदा और हाजीपुर रूटों पर भी जल्द शुरू होगी।

बांकीपुर डिपो में 500, 550 व 600 के तीन कैटेगरी

जानकारी के मुताबिक़ सिटी बसों के मंथली पास बनवाने के लिए छात्रों को 500 रुपये, महिलाओं को 550 रुपये जबकि सामान्य लोगों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। पास के लिए आवेदन बांकीपुर बस डिपो में लिया जाएगा। स्टूडेंट्स का मंथली पास आई कार्ड के आधार पर दिया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पास दिया जाएगा। लोगों को इस मंथली पास के बाद रोज टिकट लेने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगी और यह पास 30 दिनों तक वैलिड रहेगा।