अब मात्र 50 रुपए में बंटवारे वाली जमीन की रजिस्ट्री

0

पटना : बिहार के करोड़ों जनता को राहत देते हुए नीतीश सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया। अब मात्र पचास रुपए में पारिवारिक जमीन बंटवारा की रजिस्ट्री हो सकेगी। लोग मात्र 50 रुपए देकर जमीन की रजिस्ट्री करवा सकते हैं। पहले इसके लिए मिनिमम सौ रुपए देने होते थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में इस बात की घोषणा की। सीएम ने कहा कि समाज में आपसी जमीन बंटवारे को लेकर हमेशा से विवाद होता रहा है।
सरकार ने निर्णय लिया है कि मात्र पचास रुपए लेकर पारिवारिक बंटवारे वाली जमीन की रजिस्ट्री हो। बताते चले कि कुछ दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि आपसी भाईचारे से हुए जमीन बंटवारा के बाद रिकार्ड को ठीक करने के लिए फ्री में रजिस्ट्री का प्रावधान किया गया है। राज्य भर में अधिकाशं केस मुकदमा जमीन संबंधी होते हैं। इतना ही नहीं कभी कभी जमीनी विवाद खुनी संघर्ष तक पहुंच जाता है। ऐसी स्थिति में अगर पांच लोग आपस में बैठकर पुश्तैनी जमीन का बंटवारा करते हैं तो रिकार्ड के लिए फ्री मे रजिस्ट्री होने के व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here