अब मधुबनी शेल्टर होम पर उठे सवाल, लापता हुई दूसरी किशोरी

0

पटना : मुजफफरपुर शेल्टर होम के बाद अब मधुबनी शेल्टर होम को लेकर प्रशासन कठघरे में आ गया है। मधुबनी बालिका गृह (शेल्टर होम) से फिर एक किशोरी लापता हो गई है। इसे दो दिन पहले ही सीतामढ़ी से यहां लाया गया था। मधुबनी शेल्टर होम से किशोरी के लापता होने की यह दूसरी घटना है। पहली किशोरी का भी अब तक सुराग नहीं मिला है।
मधुबनी शेल्टर होम से दोबारा किशोरी के लापता होने की जानकारी मिलते ही सीनयिर अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन इसका भी कोई सुराग नहीं मिला। ज्ञात हो कि इसके पहले भी एक किशोरी वहां के शेल्टर होम से गायब हुई थी, लेकिन उसका भी कई माह बाद भी पता नहीं चल पाया है।
नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि स्थानीय बालिका गृह से एक किशोरी के लापता होने की सूचना मिली है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उक्त किशोरी मोतिहारी की रहने वाली है तथा वह नौंवीं की छात्रा है। उसे बीते दिनों समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर सीतामढ़ी सीडब्ल्यूसी द्वारा मधुबनी बालिका गृह में भर्ती कराया गया था। लेकिन, मंगलवार की रात से वह बालिका गृह से गायब हो गई है।
र्गौरतलब है कि मुजफफरपुर शेल्टर होम का मामला सामने आने के बाद वहां से तीन-चार माह पहले 14 किशोरियों को मधुबनी के शेल्‍टर होम में भेजा गया था। उनमें से एक किशोरी लापता हो गई थी। प्रशासन के स्‍तर पर काफी खोजबीन की बात कही जा रही है। लेकिन, उस किशोरी का भी अब तक पता नहीं चल पाया है। मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम के मामलें में सीबीआई पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है। इस मामले में साजिशकर्ता ब्रजेश ठाकुर समेत 22 लोग जेल में बंद हैं।
रमाशंकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here