Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट लखीसराय

अब लखीसराय में देशद्रोही बता कन्हैया पर युवक ने फेंकी चप्पल

लखीसराय : जेएएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार राजनीतिक जमीन की तलाश में बिहार के जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में जगह—जगह उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। आज सोमवार को जब वे लखीसराय पहुंचे तो वहां एक युवक ने कन्हैया को देशद्रोही बताते हुए उनपर चप्पल फेंक दिया। भारी फजीहत के बीच कन्हैया ने जैसे—तैसे सभा की और निकल लिये। उधर कन्हैया के लोगों ने भी बाद में चप्पल फेंकने वाले युवक को जमकर पीट दिया। हंगामे के बीच पुलिस ने उस युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

कन्हैया को देखते ही भड़के ग्रामीण, देशद्रोही बता फेंका अंडा और मोबिल

चप्पल फेंकने वाले शख्स ने बताया कि कन्हैया देश का गद्दार है। वह देश में दंगा भड़काना चाहता है। लेकिन अब इस देश में वामपंथ की विचारधारा नहीं चलवेगी। अपनी पिटाई पर उसने कहा कि देशभक्तों को किसी बात की चिंता नहीं होती।

विदित हो कि कन्हैया पर चप्पल फेंकने की घटना कोई नई नहीं है। दो दिन पहले आरा में भी उनके काफिले पर हमला किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया था।