अब इंटर—मैट्रिक परीक्षार्थियों को कॉपी में नहीं लिखना पड़ेगा नाम और रौल नंबर

0

पटना : देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर राजधानी के ज्ञान भवन में आयोजित मेघा दिवस समारोह में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि 2019 में होनेवाली इंटर और मैट्रिक परीक्षा में छात्रों को प्रिंटेड उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। इसमें उनका नाम, रौल नंबर आदि पूर्व से ही प्रिंट रहेगा। इन सब जानकारियों को भरने में उन्हें न तो अब वक्त देना पड़ेगा और न ही उनमें कोई त्रुटि की गुंजाइश रहेगी।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के अलावा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्दकिशोर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और पद्मश्री जगमोहन प्रसाद राजपूत भी उपस्थित थे।

मिलेगी प्रिंटेड उत्तर पुस्तिका, समय की भी बचत

मंत्री ने कहा कि बिहार बोर्ड की तरफ से आगामी परीक्षा 2019 में परीक्षार्थियों को प्रिंटेड उत्तर पुस्तिका मिलेगी। इसमें परीक्षार्थी का नाम, पंजीयन संख्या, रौल न. और विषयों के नाम अंकित मिलेंगे। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि छात्रों को परीक्षा में ओएमआर शीट पर नाम, पंजीयन संख्या भरने में त्रुटि हो जाती थी जिसके एवज में परीक्षार्थियों का परिणाम नहीं आ पाता था।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंदकिशोर ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए बोर्ड ने पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड कर दी है। शिक्षा में सुधार के लिए सरकार सतत प्रयासरत है। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि कभी—कभी वे स्कूलों की जांच भी करें, ताकि पता चले कि कौन से शिक्षक समय पर नहीं पहुच रहे हैं।
इस मौके पर मेघावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। इनमें इंटर में प्रथम आए छात्र को 1 लाख और एक लैपटॉप, द्वितीय को 75 हजार नकद और एक लैपटॉप और तृतीय को 50 हजार तथा एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। दूसरी तरफ मैट्रिक में प्रथम आए छात्र को 50 हजार और एक लैपटॉप, द्वितीय को 25 हजार व एक लैपटॉप और तृतीय को 10 हजार तथा लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। इंटर में प्रथम स्थान जमुई की सिमुलतला विद्यालय की प्रेरणा राज, द्वितीय स्थान प्रज्ञा कुमारी, सोनी कुमारी, शिखा कुमारी, तृतीय स्थान अनुप्रिया को मिला। वहीं मैट्रिक में प्रथम स्थान गया से माया कुमारी, द्वितीय स्थान मो.इरशाद आलम और तृतीय स्थान आरोग्यता कुमारी को प्राप्त हुआ जिन्हें शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित किया गया।
परीक्षा में बेहतर काम के लिए विभिन्न जिलों के डीएम को भी सम्मानित किया गया। मुजफ्फरपुर, प.चम्पारण, दरभंगा, भागलपुर, गया, नालन्दा, जहानाबाद आदि के शिक्षा अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
सोनू कुमार

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here